T-10 लीग में जो लगाएगा शतक उसको मिलेगा 85 लाख का घर आैर...

punjabkesari.in Thursday, Dec 14, 2017 - 09:15 PM (IST)

नई दिल्लीः टी20 क्रिकेट का एक नया रोमांच उस समय देखने को मिलेगा जब यूएई में टी10 लीग की लीग में दिग्गज बल्लेबाज रनों की बरसात करते दिखेंगे। इसमें टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के अलावा शाहिद अफरीदी, इयान मॉर्गन और कुमार संगाकारा जैसे दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। चार दिनों का यह टर्नामेंट काफी दिलचस्प रहेगा, क्योंकि इसमें खिलाड़ियों के उपर पैसों की बरसात होने वाली है।

शतक लगाने वाले को मिलेगा 85 लाख का घर
इस लिग में शतक मारने वाले खिलाड़ी को 5 लाख दिरहम यानी 85 लाख रुपये घर मिलेगा। वहीं अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी को ह्यूबलॉट की घड़ी मिलेगी जिसकी कीमत 5 लाख से शुरू होती है। एक न्यूज चैनल ने मराठा अरेबियंस टीम के मालिक अली तुंबी के हवाले से कहा, ‘जो भी बल्लेबाज शतक लगाएगा उसे दुबई में 5 लाख दिरहम का अपार्टमेंट मिलेगा। मैं और किसी टीम के बारे में नहीं कह सकता लेकिन हमारी टीम में एलेक्स हेल्स, वीरेंद्र सहवाग और कामरान अकमल जैसे बल्लेबाज हैं जो शतक लगाने के कारनामा कर सकते हैं। मुझे उम्मीद है कि कोई बल्लेबाज शतक लगाए और अपार्टमेंट जीत ले।’

जानकारी के लिए बता दें कि 10-10 ओवरों की इस लीग में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी और इसका एक मैच सिर्फ 90 मिनट में खत्म हो जाएगा।

6 टीेमें आैर उनके खिलाड़ी इस प्रकार हैं-
मराठा अरेबियन्स-
वीरेंद्र सहवाग, साइमन अनवर, एलेक्स हेल्स, लेंडल सिमंस, रिले रोसॉउ, रॉस व्हाईटली, इमाद वसीम, रॉयलफ वैन डर मर्व, जहूरर खान, मोहम्मद अमीर, मोहम्मद सामी, हार्डस विल्जोएन, वेन पार्नेल, कुमार संगकारा, कामरान अकमल।

टीम श्रीलंका क्रिकेट-
लाहिरू थिरिमाने, दिलशान मुनावीरा, किथुरुवान विथानगे, दिनेश चांदीमल, एंजेलो जयसिंगे, थिसारा परेरा, निपुण करुनानायके, एंजेलो परेरा, शेहान जयसूर्या, अलंकार अशांका, वानिदु हसरंगा, कसुन मदुशका, दुश्मंथा चमीरा, विश्व फर्नांडो, सचित्रा सेनानायके, जेफरी वांडर्स।

पंजाबी लीजेंड्स-
शोएब मलिक, उमर अकमल, मिस्बाह उल हक, कार्लोस ब्राथवेट, फहीम अशरफ, अब्दुल रजाक, शफीफ असदल्लाह, हसन अली, क्रिस जॉर्डन, आदिल रशीद, रंगाना हेराथ, दौलत ज़ारदान, उस्माना मीर, गुलाम शबबर, ल्यूक रॉन्की।

केरला किंग्स-
इयोन मॉर्गन, रयान टेन डोशेट, बाबर हयात, रोहन मुस्तफा, काइरोन पोलार्ड, शाकिब अल हसन, पॉल स्टर्लिंग, इमरान हैदर, सोहेल तनवीर, लियाम प्लंकेट, वहाब रियाज, सैमुएल बद्री, रायाद एम्रिट, चाडविक वाल्टन, निकोलस पूरन।

बांग्ला टाइगर्स-
रमीज शाहजाद, डैरेन सैमी, डैरेन ब्रावो, मोहम्मद नवाज, रोवमान पावेल, सुनील नारायण, रयान मैकलेरन, मोहम्मद नाविद, मुस्ताफिजुर रहमान, रुमान रईस, हसन खान, अनवर अली, सरफराज अहमद, जॉनसन चार्ल्स, आंद्रे फ्लेचर।

पखटून्स-
फखर जमान, तमीम इकबाल, ड्वेन स्मिथ, अहमद शहजाद, नजीबुल्लाह जारदान, शाहिद अफरीदी, अमजब जावेद, मोहम्मद नबी, लिआम डाउसन, जुनैद खान, मोहम्मद इरफान, सोहेल खान, उमर गुल, शाहीन अफरीदी, सकलेन हैदर।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News