युवा महिला विश्व चैंपियनशिप में उतरेंगी 10 मुक्केबाज

punjabkesari.in Friday, Nov 17, 2017 - 09:20 PM (IST)

गुवाहाटीः अखिल भारतीय मुक्केबाजी संघ (आईबा) ने यहां 19 नवंबर से शुरु होने वाली महिला युवा विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के लिए शुक्रवार को 10 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी। प्रतियोगिता के लिए हरियाणा की छह जबकि मिजोरम, उत्तर प्रदेश, हैदराबाद और गुवाहाटी की एक-एक मुक्केबाज का चयन किया गया है।   

टूर्नामेंट में सभी की निगाहें 2015 के जूनियर विश्व चैंपियन साक्षी और गुवाहाटी की अंकुशिता बोरो पर लगी होंगी। अंकुशिता ने बुल्गारिया में हुई बल्कान युवा अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था। इसके अलावा इस्तांबुल में 2015 में हुए अहमट कोमर्ट जूनियर विश्वचैंपियनशिप की रजत विजेता निहारिका और राष्ट्रीय चैंपियन वैनलालहरियापुई पर भी सबकी नजरें टिकी होंगी।   

चैंपियनशिप में हरियाणा की नीतू (48 किग्रा), ज्योति (51),साक्षी (54), शशी चोपड़ा (57), अनुपमा (81) और नेहा यादव (81 किग्रा से अधिक) मुक्केबाज हैं। वहीं मिजोरम की (वैनलालहरियापुई 60 किग्रा), उत्तर प्रदेश की आस्था पाहवा (69), हैदराबाद की निहारिका गोंनेला (75) और गुवाहाटी की अंकुशिता बोरो (64 किग्रा) शामिल हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News