अॉस्ट्रेलिया को मिली एशेज सीरीज जीत की सुगंध

punjabkesari.in Sunday, Dec 17, 2017 - 03:58 PM (IST)

पर्थ: कप्तान स्टीवन स्मिथ (239) और मिशेल मार्श (181) की कातिलाना पारियों के बाद अपने गेंदबाजों के शानदार गेंदबाजी के दम पर मेजबान आस्ट्रेलिया ने अहम तीसरे एशेका टेस्ट के चौथे दिन रविवार को 132 रन पर इंग्लैंड के चार विकेट आउट कर एशेज सीरीज जीतने की सुगंध ले ली। 

5 मैचों की एशेज टेस्ट सीरीज में 2-0 की बढ़त ले चुकी आस्ट्रेलिया ने अपने कल के स्कोर चार विकेट पर 549 रन से आगे खेलते हुए नौ विकेट पर 662 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी और 259 रन की बढ़त हासिल कर ली। इसके जवाब में इंग्लैंड ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 132 रन बना लिए हैं और वह अभी आस्ट्रेलिया के स्कोर से 127 रन पीछे है जबकि उसके 6 विकेट शेष है। 

पहली पारी में शतक जमाने वाले डेविड मलान 62 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 28 और जॉनी बेयरस्टो 25 गेंदों में तीन चौकों के सहारे 14 रन पर बनाकर क्रीज पर मौजूद है। जेम्स विंसे ने 95 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 55 रन बनाए। अॉस्ट्रेलिया के जोश हैजलवुड 23 रन पर दो विकेट, मिशेल मार्श 32 रन पर एक विकेट और नाथन लियोन 28 रन पर एक विकेट हासिल कर चुके हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News