क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खबर, इस चैनल पर होंगे भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज के मैच

punjabkesari.in Thursday, Nov 16, 2017 - 05:34 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम के अगले साल के शुरू में होने वाले दक्षिण अफ्रीकी दौरे के प्रसारण अधिकार सोनी पिक्चर्स स्पोट्स नेटवर्क (एसपीएसएन) ने हासिल किए हैं। इस दौरे में भारत तीन टेस्ट, छह एकदिवसीय और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगा। दौरे की शुरूआत पांच जनवरी से केपटाउन में होने वाले पहले टेस्ट मैच से होगी। यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार इन मैचों का प्रसारण सोनी टेन 1 चैनल और सोनी टेन 3 चैनल पर किया जाएगा।

इनमें सोनी टेन 3 चैनल पर हिन्दी कमेंट्री उपलब्ध होगी। एक क्रिकेट वेबसाइट के अनुसार संजय मांजरेकर, अजय जडेजा, आरपी सिंह, मुरली कार्तिक, हर्षा भोगले और जोंटी रोड्स ने कमेंटेटर के तौर पर अपनी सेवाएं देने की पुष्टि कर दी है।   

जानें कब-कब होंगे मैच
तीन टेस्ट मैच-

जनवरी 05, पहला टैस्ट मैच, केप टाउन स्टेडियम
जनवरी 13, दूसरा टैस्ट मैच, सेंचुरियन स्टेडियम
जनवरी 24, तीसरा टैस्ट मैच, जोहान्सबर्ग स्टेडियम

6 वनडे मैच-
फरवरी 1, पहला वनडे मैच, डरबन स्टेडियम
फरवरी 4, दूसरा वनडे मैच, सेंचुरियन स्टेडियम
फरवरी 7, तीसरा वनडे मैच, केप टाउन स्टेडियम
फरवरी 10, चाैथा वनडे मैच, जोहान्सबर्ग स्टेडियम
फरवरी 13, पांचवां वनडे मैच, पोर्ट एलिजाबेथ स्टेडियम
फरवरी 16, छठा वनडे मैच, सेंचुरियन स्टेडियम

तीन टी20 मैच-
फरवरी 18, पहला टी20 मैच, जोहान्सबर्ग स्टेडियम
फरवरी 21, दूसरा टी20 मैच,  सेंचुरियन स्टेडियम
फरवरी 24, तीसरा टी20 मैच, केप टाउन स्टेडियम

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News