विराट का शतक, हारते-हारते बचा श्रीलंका

punjabkesari.in Monday, Nov 20, 2017 - 04:41 PM (IST)

कोलकाता: भारतीय रन मशीन विराट कोहली ने नाबाद 104 रन बनाने के बाद भारत की दूसरी पारी घोषित कर श्रीलंका के सामने एक मुश्किल लक्ष्य रखा और एक समय मेहमान टीम के पहले क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन सोमवार को सात विकेट 75 रन तक झटक लिए। लेकिन खराब रौशनी के कारण खेल समाप्त करना पड़ा और ईडन गार्डन में पहला टेस्ट ड्रा हो गया।  

अभी भी बचे थे ओवर
भारत ने अपनी दूसरी पारी आठ विकेट पर 352 रन पर घोषित कर श्रीलंका के सामने 231 रन का लक्ष्य रखा। श्रीलंकाई टीम ने 26.3 ओवर में अपने सात विकेट 75 रन तक गंवा दिए। भारत के पास ओवर बचे थे लेकिन रौशनी कम हो चुकी थी। अंपायरों के पास मैच को ड्रा घोषित करने के अलावा कोई चारा नहीं बचा था और भारत श्रीलंका के खिलाफ परफेक्ट 10 के करीब आकर दूर रह गया। 

जीत सकता था भारत
भारत ने पिछले श्रीलंका दौरे में अपने सभी नौ मैच जीते थे। यहां मैच के लगभग चार दिन तक भारतीय टीम पिछड़ी रही थी लेकिन आखिरी दिन उसने सारे पासे पलटते हुये दिखाया कि वह आखिर क्यों विश्व की नंबर एक टीम है। भारत को कुछ और ओवर मिलते तो वह निश्चित ही मैच को जीत जाता। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News