आॅस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने किया ऐसा कारनामा जो आजतक कोई नहीं कर सका

punjabkesari.in Friday, Jan 19, 2018 - 08:25 PM (IST)

नई दिल्लीः अंडर 19 विश्व कप में आॅस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेसन रैल्स्टन ने पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ हुए 19वें मैच के दाैरान ऐसा कारनामा कर दिखाया है जो आजतक कोई भी नहीं कर सका। दरअसल, रैल्स्टन अंडर 19 विश्व कप के इतिहास में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी की है। उन्होंने 6.5 ओवर में 15 रन देकर 7 विकेट चटकाए, जो एक रिकाॅर्ड है, क्योंकि इस टर्नामेंट के दाैरान कोई भी गेंदबाज इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया है।

मेंडिस को छोड़ा पीछे
रैल्स्टन से पहले श्रीलंका के स्पिनर जीवन मेंडिस ने अंडर 19 विश्व कप के दाैरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। मेंडिस ने 24 जनवरी, 2002 को जिंम्बाब्वे के खिलाफ 19 रन देकर 7 विकेट चटकाए थे। वहीं अब रैल्स्टन ने कुल 15 रन देकर 7 विकेट झटका लिए। रैल्स्टन ने पापुआ के इगो माहुरु (1), ओविया सैम (4), कप्तान वागी कराहों (0), डोरे इगा (2), लेके मोरेया (20), जेम्स टाऊ (5) और सेमो कमेया (1) का शिकार किया।
PunjabKesari
बड़ी जीत से जीती आॅस्ट्रेलिया
आॅस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 370ल रन बनाए। विशाल लक्ष्य के जवाब में उतरी पापुआ की टीम शुरूआती ओवरों में लड़खड़ाती नजर आई आैर पूरी टीम 24.5 ओवर में 59 रन बनाकर आउट हो गई। शानदार गेंदबाजी की बदाैलत आॅस्ट्रेलिया ने यह मैच 311 रन से जीत लिया।
 PunjabKesari

अंडर-19 विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 5 गेंदबाज


1. ऑस्ट्रेलिया के जेसन रैल्स्टन-  पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ 15 रन देकर 7 विकेट 

2. श्रीलंका के जीवन मेंडिस- जिम्बाब्वे के खिलाफ 19 रन देकर 7 विकेट 

3. न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट- मलेशिया के खिलाफ 20 रन देकर 7 विकेट

4. नेपाल के राहुल विश्वकर्मा- पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ 3 रन देकर 6 विकेट

5. साउथ अफ्रीका के वायन पार्नेल- बंगलादेश के खिलाफ 8 रन देकर 6 विकेट


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News