विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप: भारत के कार्तिकेयन और प्रागनानंधा छाए

punjabkesari.in Friday, Nov 17, 2017 - 02:18 PM (IST)

ट्रैविसियो: भारत के कार्तिकेयन मुरली और आर प्रागनानंधा ने विश्व जूनियर (यू -20) शतरंज चैंपियनशिप के चाथे राउंड में अपनी तीसरी जीत दर्ज की और इटली के ट्रैविसियो शहर में चल रही इस प्रतियोगिता में सात अन्य प्रतियोगियों के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर कब्जा कर लिया है।
 
जहां कार्तिकेयन ने स्थानीय उम्मीदवार लूका मॉरोनी जूनियर को हराया तो वहीं  प्रागनानंधा ने शीर्ष वरीयता प्राप्त जीएम जोर्डन वैन के खिलाफ उलटफेर किया।
 
भारत के एक और खिलाड़ी- हर्षा भरतकोटी, जो तीसरे दौर तक संयुक्त नेतृत्व में थे, रूसी एफएम अलेक्सी सोरोकिन से हारने के बाद तीसरे दौर में संयुक्त तीसरे स्थान पर पहुंच गए। सोरोकिन और जीएम किरील एल्केहेंहो अब चार अंकों के साथ संयुक्त शीर्ष स्थान पर हैं।
 
लड़कियों के वर्ग में, भारत की आकांक्ष हागावन तीन अंकों के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर रही ।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News