जिम्बाब्वे की हार से विश्व कप में अफगानिस्तान और आयरलैंड के लिए दरवाजे खुले

punjabkesari.in Thursday, Mar 22, 2018 - 11:08 PM (IST)

हरारेः जिम्बाब्वे आज संयुक्त अरब अमीरात के हाथों एक मजेदार मुकाबले में केवल तीन रन से हारकर विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने से चूक गया और अब अफगानिस्तान और आयरलैंड 2019 के विश्व कप क्रिकेट में जगह बनाने के लिए भिड़ेंगे।

बारिश से प्रभावित हुए मुकाबले में 40 ओवर में 230 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे को सुपर सिक्स मैच जीतने के लिए आखिरी गेंद पर छह रन की जरूरत थी। मैच जीतने पर वह वेस्टइंडीज के साथ विश्व कप के फाइनल्स में जगह बनाने में सफल रहता। लेकिन क्रेग एरविन मैन ऑफ दि मैच बने मोहम्मद नवीद की गेंद पर केवल दो ही रन ले पाए जिसके साथ घरेलू टीम की उम्मीदें धराशायी हो गई।

इससे पहले यूएई ने 47.5 ओवर में सात विकेट खोकर 235 रन बनाए थे। उसकी तरफ से रमीज शहजाद ने सबसे ज्यादा 59 रन बनाए। शुक्रवार को अफगानिस्तान एवं आयरलैंड हरारे के ही मैदान पर भिड़ेंगे और विजेता टीम 2019 में इंग्लैंड और वेल्स में होने वाले विश्व कप में जगह बनाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News