रोहित शर्मा शानदार पारी के बावजूद नहीं तोड़ पाए एबी डी विलियर्स का रिकाॅर्ड

punjabkesari.in Wednesday, Dec 13, 2017 - 06:25 PM (IST)

मोहालीः श्रीलंका के खिलाफ यहां खेले गए दूसरे वनडे में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बल्ले से खूब रन निकले। रोहित ने 153 गेंदों में नाबाद 208 रनों की पारी खेली, जिसमें 13 चाैके और 12 छक्के शामिल रहे। यह उनके वनडे करियर का तीसरा दोहरा शतक रहा। रोहित ने इस दाैरान कई रिकाॅर्डस बनाए तो कई तोड़े, लेकिन इस शानदार पारी के बावजूद वह साउछ अफ्रीका के एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) का एक बड़ा रिकाॅर्ड नहीं तोड़ पाए। 

वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड 

रोहित शर्मा ने अपने पहले 100 रन 115 गेंदों में पूरे किए और आखिरी 100 रन 36 गेंदों में पूरे किए। वहीं डीविलियर्स ने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मात्र 31 गेंदों में 16 छक्कों और 9 चौकों की मदद से शतक जड़ा। हालांकि उन्होंने पाकिस्तान के शाहिद आफरीदी (Shahid Afridi) को जरूर पीछे छोड़ दिया। आफरीदी ने 1996 में श्रीलंका के खिलाफ 37 गेंदों में शतक जड़ा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News