इस धाकड़ बल्लेबाज ने एक ओवर में ठोक डाले ताबड़तोड़ 37 रन

punjabkesari.in Friday, Jan 19, 2018 - 08:33 PM (IST)

नई दिल्लीः दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज जेपी ड्यूमिनी केप कोबरा की टीम की ओर से मोमेंटम वनडे कप खेल रहे हैं। ड्यूमिनी ने एक ओवर में 37 रन बनाकर एक नया रिकाॅर्ड अपने नाम कर लिया। मैदान में नाइट्स और केप कोबरा आमने सामने हुए। 

नाइट्स ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम केप कोबरा को 240 रनों का लक्ष्य दिया। केप कोबरा की ओर से पहली विकेट में 80 रन बने। फिर बल्लेबाजी करने आए ड्यूमिनी ने मात्र 37 गेंदों में 70 रन बनाए। ड्यूमिनी ने ई लेई के एक ओवर में 37 रन बनाए जिसमें 5 छक्के लगाए और ओवर की पांचवीं गेंद में महज दो रन लिए। वहीं ई लेई के ओवर की एक गेंद नो बॉल भी रही, जिसमें चार रन आए। जिसके साथ केप कोबरा ने इस मैच को 8 विकेट से जीत लिया। 

इसके साथ ही मोमेंटम वनडे कप में नाइट्स की तरफ से खेलने वाले गेंदबाज ई लेई एक ओवर में सबसे ज्यादा रन देने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले 2013 ढाका में बांग्लादेश के गेंदबाज अलाउद्दीन बाबू ने एक ओवर में 39 रन दिए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News