पूर्व भारतीय कप्तान का हर्षित राणा पर निशाना: ''अगर टीम में बने रहना है तो गौतम गंभीर की हां में हां मिलाओ''
punjabkesari.in Sunday, Oct 05, 2025 - 05:27 PM (IST)

नई दिल्ली : पूर्व भारतीय कप्तान क्रिस श्रीकांत ने तेज गेंदबाज हर्षित राणा के लगातार टीम चयन पर जमकर निशाना साधा है। श्रीकांत का कहना है कि राणा के औसत प्रदर्शन के बावजूद उन्हें बार-बार टीम इंडिया में शामिल किया जाना चयन नीति की “असंगतता” और “पक्षपात” को दिखाता है।
राणा को हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी, एशिया कप 2025 और अब ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भी टीम में रखा गया है, जिससे क्रिकेट जगत में सवाल उठने लगे हैं। श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “लगता है टीम में एक ही स्थायी सदस्य है- हर्षित राणा। बाकी खिलाड़ी आते-जाते रहते हैं, लेकिन वह हमेशा बने रहते हैं। कोई नहीं जानता क्यों।”
उन्होंने चयन समिति की रणनीति को “भ्रमित करने वाली” बताते हुए तंज कसा, “आप अच्छे प्रदर्शन करने वालों को बाहर रखते हैं और औसत प्रदर्शन करने वालों को बार-बार मौका देते हैं। शायद टीम में बने रहने का राज यही है गंभीर की हर बात पर हां में हां मिलाओ।”
श्रीकांत ने आगे चेतावनी दी कि ऐसे चयन भारत की 2027 विश्व कप तैयारियों को कमजोर कर सकते हैं। उन्होंने कहा, “अगर चयन इसी तरह चलता रहा और हर्षित राणा या नितीश रेड्डी जैसे नामों को बार-बार मौका दिया गया, तो ट्रॉफी को भूल जाइए,” राणा का प्रदर्शन अब तक निराशाजनक रहा है। नवंबर 2024 से फरवरी 2025 के बीच तीनों प्रारूपों में डेब्यू करने के बावजूद उन्होंने कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ा।
टेस्ट :
2 मैच, 4 विकेट
वनडे :
औसत प्रदर्शन, कोई मैच-विजेता स्पेल नहीं
एशिया कप 2025 :
2 मैच,
79 रन देकर सिर्फ 2 विकेट
श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 मैच में उनका इकॉनमी रेट 10.8 रहा, जिस पर श्रीकांत ने पहले भी नाराजगी जताई थी।
अंत में श्रीकांत ने कहा, “सेलेक्शन का मकसद प्रदर्शन को पुरस्कृत करना होना चाहिए, न कि रिश्तों को।”