रहमत शाह का शतक, बारिश प्रभावित मैच में जीता अफगानिस्तान

punjabkesari.in Saturday, May 11, 2019 - 02:48 PM (IST)

एडिनबर्ग : रहमत शाह की 113 रन की शतकीय पारी जबकि हशमतुल्लाह शाहिदी और मोहम्मद शहजाद के अर्धशतकों से अफगानिस्तान ने स्काटलैंड को शुक्रवार को बारिश से प्रभावित वनडे में दो रन से मात दी। स्काटलैंड ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 325 रन बनाये जिसमें कैलम मैकलियोड ने 100 और कप्तान काइल कोएटजर ने 79 रन की पारी शामिल थी।

इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से शुरू होने वाले विश्व कप की तैयारियों में जुटी अफगानिस्तान ने बारिश आने से पहले तीन विकेट पर 269 रन बना लिए थे और 31 गेंद फेंकी जानी बाकी थी। इसके बाद डकवर्थ लुईस पद्धति से अफगानिस्तान को विजेता घोषित कर दिया गया। हशमतुल्लाह शाहिदी ने नाबाद 59 और सलामी बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद ने 55 रन बनाये। बारिश के कारण पहला मैच एक भी गेंद फेंके बिना रद्द हो गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Related News