दाखिले को लेकर स्कूलों की मनमानी जारी, अभिभावक पहुंचे कोर्ट

punjabkesari.in Thursday, May 09, 2019 - 12:10 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के स्कूलों द्वारा गैरजरूरी अलग-अलग कारण बताकर 264 बच्चों को दाखिला देने से इंकार कर दिया गया है। ऐसे अभिभावकों ने अब स्कूलों के 2 महीने से चल रहे मनमाने रवैये के खिलाफ हाईकोर्ट की शरण ली है। हाईकोर्ट में सोशल ज्यूरिस्ट की ओर से दायर की गई याचिका में शिक्षा निदेशालय को चुनौती दी गई है।

ऐसे सैकड़ों बच्चे हैं जिनका ड्रॉ में नाम होने के बावजूद स्कूल किसी न किसी बात का बहाना कर बच्चों का दाखिला टाल रहे हैं। ऐसे बच्चों में नर्सरी से लेकर 8वीं तक के छात्र हैं। बता दें कुछ दिन पहले ही हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय को पूछा था कि 130 बच्चोंं को किस आधार पर दाखिले से वंचित रखा गया है। इस मामले में जानकारी किए जाने पर पता चला कि अभी 130 में सिर्फ 25-35 बच्चों का ही दाखिला स्कूलों ने किया है।

Riya bawa