NCC प्रमाण-पत्र धारकों को सीएपीएफ परीक्षा में मिलेंगे बोनस अंक

punjabkesari.in Friday, Mar 20, 2020 - 01:18 PM (IST)

नई दिल्ली : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को एनसीसी प्रमाण-पत्र धारकों को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में उप निरीक्षकों और कांस्टेबल के लिए आगामी सीधी भर्ती परीक्षाओं में बोनस अंक मिलने का निर्णय लिए है। मंत्रालय ने सभी राज्य सरकारों को अपने संबंधित पुलिस बलों के लिए सीधी प्रवेश परीक्षा में एनसीसी प्रमाण पत्र धारकों को प्रोत्साहित करने के लिए कहे जाने का भी निर्णय लिया है।

इनको मिलेगा फायदा:
गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए सीएपीएफ सीधी प्रवेश परीक्षाओं में एनसीसी प्रमाण-पत्र धारकों को बोनस अंक देने का निर्णय लिया है। बयान में कहा गया है कि एनसीसी ‘सी’ प्रमाण-पत्र धारकों को कुल संख्या का अतिरिक्त पांच प्रतिशत मिलेगा, जबकि ‘बी’ और ‘ए’ प्रमाण-पत्र धारकों के लिए बोनस अंक क्रमशः 3 प्रतिशत और 2 प्रतिशत होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News