‘Kesari Chapter 2’ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा, छापे इतने करोड़

punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 04:08 PM (IST)

नई दिल्ली,टीम डिजिटल। बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' 18 अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई और तब से बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म को न सिर्फ ऑडियंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है, बल्कि क्रिटिक्स ने भी इसकी खूब तारीफ की है।

इस ऐतिहासिक ड्रामा में अक्षय कुमार के साथ आर माधवन और अनन्या पांडे भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने बजट का अच्छा खासा हिस्सा रिकवर कर लिया है। लेकिन वर्ल्डवाइड इसका क्या हाल है? क्या फिल्म विदेशों में भी चल रही है या नहीं? आइए जानते हैं।

भारत में कैसा रहा फिल्म का कलेक्शन?
Kesari Chapter 2 ने ओपनिंग डे पर 7.75 करोड़ रुपये की कमाई के साथ मजबूत शुरुआत की। दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने 9.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। रविवार को यह आंकड़ा बढ़कर 12 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। वीकडे की शुरुआत सोमवार को 4.5 करोड़ रुपये की कमाई के साथ हुई और मंगलवार को फिल्म ने 4.75 करोड़ रुपये कमाए। इस तरह सिर्फ पांच दिन में फिल्म का कुल घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 38.75 करोड़ रुपये हो चुका है।

विदेशों में फिल्म का जलवा
बॉक्स ऑफस का डाटा रखने वाली साइट सैकनिल्क के मुताबिक, Kesari Chapter 2 ने दुनियाभर में रिलीज के पहले पांच दिनों में कुल 56.60 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। फिल्म को विदेशों में भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, खासकर यूएई, अमेरिका और यूके में। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिल्म आने वाले वीकेंड तक 100 करोड़ क्लब की ओर तेजी से बढ़ेगी। हालांकि अभी यह सलमान खान की ‘सिकंदर’ और सनी देओल की ‘जाट’ जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स की कमाई से पीछे है।

इतिहास पर आधारित दमदार कहानी
फिल्म की कहानी जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की घटनाओं पर आधारित है। अक्षय कुमार ने वकील सी. शंकरन नायर की भूमिका निभाई है, जिन्होंने ब्रिटिश सरकार के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ी थी। आर माधवन विरोधी वकील नेविल मैककिनले के रोल में हैं, जबकि अनन्या पांडे ने दिलरीत गिल का किरदार निभाया है। फिल्म की कहानी और परफॉर्मेंस दोनों दर्शकों को पसंद आ रही हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News