UEFA ने मई में होने वाली चैम्पियंस लीग, यूरोपा लीग स्थगित की

punjabkesari.in Tuesday, Mar 24, 2020 - 01:29 PM (IST)

 

नियोन: युएफा ने मई में होने वाले चैम्पियंस लीग, यूरोपा लीग और महिला चैम्पियंस लीग फाइनल्स स्थगित करने का फैसला किया है लेकिन अभी नयी तारीखों का ऐलान नहीं किया है। 

यूरोपीय फुटबाॅल की शीर्षईकाई पहले ही आगामी सूचना तक स्पर्धायें स्थगित कर चुकी है। चैम्पियंस लीग फाइनल 30 मई से इस्तांबुल में होना था जबकि यूरोपा लीग फाइनल 27 मई से पोलैंड में होने वाला था। महिला चैम्पियंस लीग फाइनल 24 मई से विएना में खेला जाना था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Related News