एप्पल ने लांच की न्यूज प्लस सर्विस, पढ़ने को मिलेंगी 300 से ज्यादा मैगजीन्स

punjabkesari.in Tuesday, Mar 26, 2019 - 02:13 AM (IST)

गैजेट डेस्क : एप्पल ने एक इवेंट के दौरान अपनी सर्विस एप्पल न्यूज प्लस को लांच किया है। इसमें यूजर्स को मैगजीन्स पढ़ने को मिलेंगी। कंपनी के मुताबिक न्यूज प्लस में यूजर्स को 300 से ज्यादा मैगजीन्स का सपोर्ट मिलेगा जिसमें इनमें स्पोर्ट्स, फैशन, फूड, ट्रैवलर और दूसरी सभी कैटेगरी की मैगजीन्स शामिल होंगी।

एप्पल न्यूज प्लस एक सब्सक्रिप्शन बेस्ड सर्विस होगी जिसके लिए यूजर्स को लगभग 9.99 डाॅलर प्रति माह देने होंगे। खास बात ये है कि सभी मैगजीन को ऐपल न्यूज प्लस के लिए खासतौर से डिजाइन किया जाएगा और इसे इंटरऐक्टिव बनाने की पूरी कोशिश की गई है। इसी के साथ ही ग्राफिक्स डिजाइन पर भी काफी काम किया गया है। 

एप्पल न्यूज प्लस में कई बड़े न्यूज पेपर्स का सपोर्ट मिलेगा। कम्पनी की मानें तो एडवर्टाइजर्स आपको ट्रैक नहीं कर सकेंगे। साथ कंपनी ने फैमिली शेयरिंग ऑप्शन भी दिया है, यानी कोई भी फैमिली मेंबर इसे आईफोन पर यूज कर सकेगा। यह सर्विस एक महीने तक फ्री है। फिलहाल एप्पल न्यूज प्लस को अमेरिका और कनाडा में लांन्च किया गया है। इस साल तक ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन में भी इसे लांच कर दिया जाएगा। 

Sanjeev