एससी ईस्ट बंगाल ने राजू गायकवाड़ और अंकित मुखर्जी से करार किया

punjabkesari.in Saturday, Jan 02, 2021 - 05:05 PM (IST)

पणजी, दो जनवरी (भाषा) एससी ईस्ट बंगाल ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट के सत्र के बाकी मैचों के लिए शनिवार को रक्षापंक्ति के खिलाड़ियों राजू गायकवाड़ और अंकित मुखर्जी से करार करने की घोषणा की।

मुंबई में जन्मे सेंटर बैक गायकवाड़ पिछले सत्र में केरल ब्लास्टर्स टीम का हिस्सा थे।

भारतीय टीम के लिए 36 मैच खेलने वाले गायकवाड़ घरेलू फुटबॉल में काफी अनुभवी खिलाड़ी है। वह आई-लीग में ईस्ट बंगाल और मोहन बागान जैसे कोलकाता की बड़ी टीमों का प्रतिनिधित्व करने के साथ आईएसएल में एफसी गोवा, जमशेदपुर एफसी और मुंबई सिटी एफसी के लिए भी मैदान में उतरे हैं।

गायकवाड़ ने कहा, ‘‘ एससी ईस्ट बंगाल से फिर से जुड़कर मैं खुश हूं, यह ऐसा क्लब है जिसके लिए मैं पहले भी खेल चुका हूं। मैं टीम की सफलता में योगदान देने के लिए उत्सुक हूं।’’
चौबीस साल के मुखर्जी एटीके मोहन बागान का साथ छूटने के बाद एससी ईस्ट बंगाल से जुड़ रहे है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency