आईडब्ल्यूएल: सेतु मदुरै एफसी और ओडिशा एफसी की बड़ी जीत

punjabkesari.in Monday, May 08, 2023 - 08:52 AM (IST)

अहमदाबाद, सात मई (भाषा) सेतु मदुरै एफसी ने इंडियन विमेंस लीग (आईडब्ल्यूएल) फुटबॉल में अपना दमदार प्रदर्शन जारी रखते हुए ग्रुप बी के मैच में रविवार को यहां केंद्रीय पुलिस रिजर्व बल फुटबॉल क्लब को 5-0 से शिकस्त दी।
इस जीत से टीम ने ग्रुप तालिका में शीर्ष पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है। टीम के खिलाफ टूर्नामेंट में अब तक सिर्फ दो गोल हुए है।
दूसरे मैच में ओडिशा एफसी ने टूर्नामेंट में पदार्पण कर रही लॉर्ड्स एफए कोच्चि के खिलाफ 5-0 की बड़ी जीत दर्ज की। टीम के लिए फॉस्टिना वोरवॉर्न्यो अक्पो ने दो जबकि सिंथिया मार्कोंडेस डॉस सैंटोस, मालती मुंडा और अंजू तमांग ने एक-एक गोल किये।

ग्रुप के एक अन्य मैचों में किकस्टार्ट एफसी ने सेल्टिक क्वींस को 5-0 जबकि पूर्व चैम्पियन ईस्टर्न स्पोर्टिंग यूनियन ने चर्चिल ब्रदर्स एफसी को पिछड़ने के बाद 4-1 से हराया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News