बबीता फोगाट का खेल विभाग के उपनिदेशक पद से इस्तीफा

punjabkesari.in Wednesday, Oct 07, 2020 - 06:43 PM (IST)

भिवानी, सात अक्टूबर (भाषा) अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान बबीता फोगाट ने सक्रिय राजनीति के लिये बुधवार को हरियाणा खेल विभाग के उपनिदेशक पद से इस्तीफा दे दिया।

विधानसभा चुनाव में दादरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रह चुकीं बबीता ने खेल विभाग के प्रधान सचिव को अपना इस्तीफा भेजा है, उनके चचेरे भाई राहुल फोगाट ने पुष्टि करते हुए बताया कि इस पहलवान ने सक्रिय राजनीति के लिए इस्तीफा दिया है।

राहुल ने कहा, ‘‘खेल विभाग में व्यस्त होने के कारण बबीता के पास राजनीति के लिए कम समय रहता था। वह अब प्रदेश की राजनीति में पूरी तरह सक्रिय होना चाहती हैं जिसके लिए प्रधान सचिव को इस्तीफा भेजा गया है। ’’
बबीता ने 2018 में गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में रजत, 2010 दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में रजत और 2014 ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता था। उनके पिता और कोच महावीर फोगाट को द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। बबीता 2019 में दादरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की प्रत्याशी रह चुकी हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News