राउंड ग्लास पंजाब और राजस्थान यूनाइटेड का मुकाबला बराबरी पर छूटा

punjabkesari.in Wednesday, Nov 23, 2022 - 09:03 PM (IST)

पंचकुला, 23 नवंबर (भाषा) राउंड ग्लास पंजाब एफसी (आरजीपीएफसी) और राजस्थान यूनाइटेड के बीच बुधवार को यहां खेला गया आई-लीग फुटबॉल का मुकाबला 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ ।

डेनियल लालमपुइया ने मैच के 13वें मिनट में ही गोल कर मेजबान आरजीपीएफसी को बढ़त दिला दी। टीम जीत की ओर बढ़ रही थी लेकिन ग्यामर निकुंभ ने आखिरी क्षणों (90+1 मिनट) में गोल दाग राजस्थान यूनाइटेड के लिए एक अंक पक्का कर दिया।

इस नतीजे से तीन मैचों के बाद आरजीपीएफसी के खाते में सात अंक है तो वहीं इतने ही मुकाबले में राजस्थान के नाम चार अंक है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News