संदीप्ति और वैदेही गुरुग्राम आईटीएफ के फाइनल में

punjabkesari.in Saturday, Feb 25, 2023 - 09:51 PM (IST)

गुरुग्राम, 25 फरवरी (भाषा) संदीप्ति सिंह राव और वैदेही चौधरी ने शनिवार को यहां संघर्षपूर्ण जीत के साथ 15000 डॉलर इनामी आइटीएफ महिला टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया।


उन्नीस वर्षीय संदीप्ति ने पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी की और पिछले सप्ताह झज्जर आईटीएफ में खिताब जीतने वाली जील देसाई को 3-6 6-4 6-4 से पराजित किया।


वैदेही ने पहला सेट आसानी से जीतने के बाद दूसरे सेट में कड़ा संघर्ष किया लेकिन आखिर में वह स्वीडन की फैनी ऑस्टलंड को 6-0 7-5 से हराने में सफल रही।


जील ने युगल मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन किया और थाईलैंड की अपनी जोड़ीदार पुन्निन कोवापिटुकटेड के साथ मिलकर खिताब जीता। उन्होंने फाइनल में वैदेही और श्रीवल्ली रश्मिका भामिदिपति को 6-2 6-2 से हराया।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News