साइ के राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र में खेल सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा: ठाकुर

punjabkesari.in Friday, Apr 14, 2023 - 02:07 PM (IST)

हमीरपुर, 14 अप्रैल (भाषा) केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को कहा कि हमीरपुर में खेलों की अपार संभावनाएं हैं और हिमाचल प्रदेश के इस जिले में भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र (एनसीओई) में खेल सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।


हमीरपुर के रहने वाले ठाकुर ने अनु में साइ के एनसीओई में बैडमिंटन कोर्ट, मैट हॉल, जूडो हॉल और मुक्केबाजी हॉल का उद्घाटन करने के बाद यह बात कही।


ठाकुर ने कहा कि उत्कृष्टता केंद्र में आधुनिक सुविधाएं होने पर खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि उत्कृष्टता केंद्र का विस्तार किया जाएगा और यदि जमीन उपलब्ध होती है तो यहां कम से कम 20 खेलों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं तथा छात्रावास की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।


ठाकुर ने कहा कि खेलो इंडिया पहल के तहत अगले पांच वर्षों में खेल सुविधाओं पर लगभग 3200 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News