बोरिस जॉनसन ने कहा- ब्रिटेन यूक्रेन को सैन्य सहायता जारी रखेगा

punjabkesari.in Sunday, Apr 17, 2022 - 03:09 AM (IST)

लंदनः ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने शनिवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की से कहा कि लंदन कीव को सैन्य सहायता उपलब्ध करना जारी रखेगा। 

प्रधानमंत्री कार्यालय ने आज यहां जारी बयान में कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री ने ब्रिटेन द्वारा पिछले सप्ताह लागू हुए नए प्रतिबंधों के बारे में राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की बताया। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन यूक्रेन को आगामी दिनों में बख्तरबंद वाहनों सहित रक्षा के लिए साधन उपलब्ध करना जारी रखेगा।'' 

जॉनसन ने यह भी कहा कि वह यूक्रेन की आगमी सप्ताहों और महीनों में रक्षा सुनिश्चित करने के लिए सहयोगियों और भागीदारों के साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News