इमरान खान ने की अमरीकी राजदूत से बातचीत

punjabkesari.in Thursday, Aug 09, 2018 - 02:41 PM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी प्रमुख इमरान खान ने कहा है कि अमरीका के साथ और विश्वसनीय संबंधों की जरूरत है क्योंकि दोनों देशों के संबंधों में काफी उतार-चढ़ाव आने से आपसी विश्वास में कमी आई है। खान ने बुधवार को अमेरिकी राजदूत जान एफ होवर से मुलाकात के बाद कहा कि दोनों देशों के बीच आपसी विश्वास को बढ़ाने के प्रयास किए जाने की जरूरत है।

उन्होंने कहा मेरी पार्टी अमरीका के साथ आपसी विश्वास और सम्मान के आधार पर संबंध बनाना चाहती है ताकि इनमें और भरोसा लाया जा सके। दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों में काफी बदलाव की आवश्यकता है। पार्टी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार श्री खान ने अफगानिस्तान के मसले पर भी अमेरिकी राजदूत से बातचीत की और इस बात पर जोर दिया कि वहां और लड़ाई के बजाए स्थायी राजनीतिक समाधान आवश्यक है क्योंकि अफगानिस्तान की स्थिरता पाकिस्तान के हित में है।
 

Isha