पोप ने किया  चीनी बिशपों का ‘गर्म-जोशी’ से स्वागत

punjabkesari.in Wednesday, Oct 03, 2018 - 05:57 PM (IST)

वेटिकन सिटीः पोप फ्रांसिस ने बुधवार को धर्मसभा में पहली बार शिरकत करने आए चीन के दो कैथलिक बिशप का ‘गर्म जोशी’ से स्वागत किया। इससे पहले चीन और वेटिकन के बीच ऐतिहासिक समझौता हुआ था। पोप ने महीने भर चलने वाली सलाहकार निकाय की बैठक की शुरुआत में दिए गए अपने भाषण में कहा कि हमारे साथ आज पहली बार चीन के दो बिशप हैं।उन्होंने कहा कि हम उनका गर्म-जोशी से स्वागत करते हैं। उनकी मौजूदगी से बिशप-गण का धर्मसमाज और भी नुमाया हुआ है।

वेटिकन और चीन 22 सितंबर को एक अस्थायी सहमति पर पहुंचे थे जिसके तहत पोप ने उन सात पादरियों को मान्यता दे दी थी जिन्हें बीजिंग ने बिना वेटिकन की मंजूरी के पादरी बना दिया था। यह समझौता कैथलिक चर्च और दुनिया के सबसे ज्यादा आबादी वाले देश के बीच संबंधों को सामान्य बनाने का रास्ता तैयार कर सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News