कोरोना वायरस के कारण रूस ने डोप परीक्षण रोके

punjabkesari.in Friday, Mar 27, 2020 - 06:46 PM (IST)

वाशिंगटन, 27 मार्च (एपी) रूसी डोपिंगरोधी एजेंसी (आरयूएसएडीए) ने कोरोना वायरस को रोकने के लिये सरकारी उपायों को ध्यान में रखते हुए दस दिन तक सभी परीक्षणों पर रोक लगा दी है।
रूसी राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन ने आवश्यक क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को छोड़कर अपने देशवासियों से अगले सप्ताह घर में रहने के लिये कहा है जिसके बाद एजेंसी ने यह कदम उठाया।

आरयूएसएडीए की उप सीईओ मार्गारिटा पानोत्सकाया ने एसोसिएटेड प्रेस से कहा कि उन्होंने अपने कर्मचारियों के अधिक समय तक घर से बाहर रहने के जोखिम को देखते हुए एक सप्ताह से अधिक समय तक परीक्षण रोकने का फैसला किया।
उन्होंने कहा कि छह अप्रैल से परीक्षण फिर से शुरू कर दिये जाएंगे।
एपी पंत पंत 2703 1844 वाशिंगटन

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News