फ्रेंच ओपन चैंपियन स्वियाटेक 17वें स्थान पर पहुंची, जोकोविच शीर्ष पर बरकरार

punjabkesari.in Monday, Oct 12, 2020 - 08:49 PM (IST)

वाशिंगटन, 12 अक्टूबर (एपी) फ्रेंच ओपन चैंपियन इगा स्वियाटेक सोमवार को 37 स्थान की लंबी छलांग के साथ शीर्ष 20 खिलाड़ियों में जगह बनाने में सफल रहीं और डब्ल्यूटीए रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ 17वें स्थान पर हैं।


रफेल नडाल ने रविवार को नोवाक जोकोविच को 6-0, 6-2, 7-5 से हराकर रोलां गैरो पर पुरुष एकल का 13वां और कुल 20वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीतकर रोजर फेडरर के सर्वाधिक ग्रैंडस्लैम खिताब के रिकॉर्ड की बराबरी की लेकिन उनकी जीत से एटीपी रैंकिंग के शीर्ष पर बदलाव नहीं हुआ है।


फरवरी में आस्ट्रेलिया ओपन का खिताब जीतने वाले जोकोविच अब भी दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी हैं जबकि नडाल दूसरे स्थान पर बरकरार हैं। अमेरिकी ओपन चैंपियन डोमीनिक थीम तीसरे और फेडरर चौथे स्थान पर हैं।


उन्नीस साल की स्वियाटेक ने फ्रेंच ओपन में दुनिया की 54वें नंबर की खिलाड़ी के रूप में प्रवेश किया था और 1975 में कंप्यूटरीकृत डब्ल्यूटीए रैंकिंग शुरू होने के बाद वह यह क्ले कोर्ट ग्रैंडस्लैम जीतने वाली सबसे कम रैंकिंग वाली महिला खिलाड़ी हैं। उन्होंने फाइनल में सोफिया केनिन को 6-4, 6-1 से हराया था।


महिला रैंकिंग में हालांकि शीर्ष तीन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ऐश बार्टी, सिमोना हालेप और नाओमी ओसाका पहले तीन स्थानों पर बरकरार हैं।
एपी सुधीर नमिता नमिता 1210 2045 वाशिंगटन

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency