किर्गियोस सिटी ओपन के फाइनल में

punjabkesari.in Sunday, Aug 07, 2022 - 09:21 AM (IST)

वाशिंगटन, सात अगस्त (एपी) निक किर्गियोस ने अंतत: प्रदर्शन में निरंतरता हासिल करते हुए शनिवार रात सिटी ओपन में मिखाइल यमेर को सीधे सेट में हराकर अपने करियर में पहली बार लगातार दूसरे टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई।


विंबलडन उप विजेता किर्गियोस ने हार्ड कोर्ट पर होने वाले अमेरिकी ओपन से पहले गर्म और उमस भरे हालात से अच्छी तरह सामंजस्य बैठाते हुए सेमीफाइनल में 7-6 (4), 6-3 से जीत दर्ज की।


आस्ट्रेलिया के 27 साल के किर्गियोस दुनिया के 63वें नंबर के खिलाड़ी हैं लेकिन अगर वह रविवार को खिताब जीत लेते हैं तो 37वें नंबर पर पहुंच जाएंगे। किर्गियोस ने एटीपी टूर पर अपना पिछला खिताब 2019 में वाशिंगटन में जीता था।


फाइनल में किर्गियोस की भिड़ंत 96वें नंबर के खिलाड़ी योशिहितो निशिओका से होगी जिन्होंने उलटफेर करते हुए शीर्ष वरीय और दुनिया के आठवें नंबर के खिलाड़ी आंद्रे रूबलेव को 6-3, 6-4 से हराया।
एपी सुधीर सुधीर 0708 0920 वाशिंगटन

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News