10 साल में सिर्फ 1 बार ही खिलता है ये फूल(video)

punjabkesari.in Tuesday, Sep 18, 2018 - 06:03 PM (IST)

इंटरनैशनल डेस्कः इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बेहद दुर्लभ फूल की चर्चा है, जो 7 से 10 साल में सिर्फ 1 बार ही खिलता है वो भी महज कुछ घंटों के लिए। इन दिनों यह फूल कानाडा के एक चिड़ियाघर में खिला है, जिसे देखने के लिए लोग भारी संख्या में वहां पहुंच रहे हैं।क्यों है यह फूल इतना अनोखा?


एमोर्फोफैलस टाइटेनम के नाम से जाना जाता है, जो इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप पर पाया जाता है। इस सूर्ख लाल रंग के फूल की ऊंचाई 8 से 10 मीटर तक हो सकती है। और हां, इससे खूशबू नहीं, बल्कि कच्चे मांस जैसी गंध आती है। इसके बावजूद भी लोग इसे देखने पहुंचते हैं।  

यह खास फूल इन दिनों कनाडा के टोरांटो चिड़ियाघर में खिला हुआ है, जिसे देखने के लिए जनता भारी संख्या में पहुंच रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फूल 8 से 36 घंटों तक ही खिलता है। सोशल मीडिया पर लोग इस फूल की तस्वीरें शेयर करते हुए इसकी खासियत का बखान कर रहे हैं। एक विशेषज्ञ सैडी बार्बर कहती हैं कि यह बिल्कुल बच्चे को जन्म देने की तरह है, आपको ठीक-ठीक नहीं पता होता कि यह कब होगा।",

Isha