एरिक पारतालू के साथ बेंगलुरु एफसी ने करार आगे बढ़ाया

punjabkesari.in Monday, Mar 30, 2020 - 05:22 PM (IST)

बेंगलुरु, 30 मार्च (भाषा) आस्ट्रेलिया के मध्यम पंक्ति के फुटबालर एरिक पारतालू से इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम बेंगलुरु एफसी ने करार को दो साल आगे बढ़ाया है जिससे वह पूर्व चैम्पियन टीम के साथ 2021-22 सत्र तक बने रहेंगे।

बेंगलुरु एफसी के सीईओ मंदर तामहेने ने कहा कि 33 साल के पारतालू के साथ करार बढ़ाने का फैसला मुश्किल नहीं था।

उन्होंने कहा, ‘‘ एरिक पिछले तीन सत्र से बीएफसी (बेंगलुरु फुटबाल क्लब) परिवार का अहम हिस्सा है। वह ऐसे पेशेवर खिलाड़ी है जो इस खेल में हमेशा 100 प्रतिशत देते है।’’

पारतालू ने टीम को आईएसएल और सुपर कप का खिताब दिलने में अहम भूमिका निभाई है।

पारतालू ने कहा, ‘‘बेंगलुरु ने पिछले तीन वर्षों से मेरे दिल में एक विशेष स्थान रखा है। जब भी मैं शहर छोड़ता हूं, मैं किसी न किसी तरह से वापस आ जाता हूं, चाहे वह फुटबाल हो, प्रशंसक हों या जीवन का तरीका। मैंने कम से कम दो साल के लिए इस यात्रा जारी रखने का फैसला किया है


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News