बेंगलुरु एफसी ने ब्राजील के स्ट्राइकर क्लेटन सिल्वा से करार किया

punjabkesari.in Saturday, Jun 20, 2020 - 01:54 PM (IST)

बेंगलुरु, 20 जून (भाषा) बेंगलुरू एफसी (बीएफसी) ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के आगामी सत्र के लिए ब्राजील के स्ट्राइकर क्लेटन सिल्वा से एक साल का करार किया।
क्लब से शनिवार का जारी बयान में कहा गया कि अनुबंध के अनुसार बीएफसी के पास 33 साल के सिल्वा के करार को एक और वर्ष के लिए बढ़ने का विकल्प होगा।

ब्राजील की टीम मादुरियेरा के साथ करियर शुरू करने के बाद सिल्वा ने थाईलैंड, मैक्सिको और चीन में क्लब स्तर का फुटबॉल खेला है।

थाईलैंड में वह लीग में 100 गोल करने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बने थे, जिसमें से 57 गोल मुअंगथोंग यूनाइटेड के लिए किये थे।

अनुबंध हासिल करने के बाद उन्होंने कहा, ‘‘मैंने बेंगलुरु एफसी के साथ करार किया है क्योंकि मैं एक चैंपियन बनना चाहता हूं। यह एक ऐसी टीम है जो हमेशा खिताब जीतने की कोशिश करती है। ’’
बेंगलुरू एफसी के कोच चार्ल्स कुआड्राट कहा कि टीम के साथ सिल्वा का जुड़ाना बड़ा कदम है क्योंकि वह गोल करने में माहिर है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News