आरएफसी फुटबॉल अकादमी ने लड़कियों के लिए आवासीय सुविधा शुरू की

punjabkesari.in Monday, Aug 17, 2020 - 04:34 PM (IST)

बेंगलुरु, 17 अगस्त (भाषा) रीबेल्स एफसी ने सोमवार को यहां ‘आरएफसी गर्ल्स फुटबॉल एकेडमी’ शुरू करने की घोषणा की, जो एक आवासीय सुविधा है। यहां प्रशिक्षुओं को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण के साथ-साथ शिक्षा भी प्रदान की जाएगी।

यह पूरी तरह से आवसीय फुटबॉल कार्यक्रम है जिसे शैक्षणिक कार्यक्रम के साथ जोड़ा गया है। यह विशाल परिसर यहां के येलहंका स्थिति न्यू एज वर्ल्ड स्कूल में स्थित है।
यहां जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि देश में यह लड़कियों के लिए अपनी तरह का पहला सुविधा केन्द्र है। यह सुविधा सभी सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि के अंडर-13 से अंडर -22 युवाओं के लिए है, जहां अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षिण मुहैया कराया जाएगा।

आरएफसी फुटबॉल अकादमी के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रीतम चंद्रा ने कहा, ‘‘ हमें भारत की पहली पूर्ण विकसित आवासीय अकादमी शुरू करने की खुशी है। हमारा मानना ​​है कि आवासीय अकादमी पेशेवर एथलीट बनने की इच्छा रखने वाली महिला खिलाड़ियों की मदद करेगा।’’



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency