ओलिंपिक की मेजबानी को लेकर अभिनव बिंद्रा ने दिया बयान

punjabkesari.in Monday, Nov 27, 2017 - 09:22 AM (IST)

नई दिल्ली:  बीजिंग ओलिंपिक खेलों के स्वर्ण पदकधारी निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने आज कहा कि भारत को तब तक ओलिंपिक खेलों की मेजबानी नहीं करनी चाहिए, जब तक उसके पास वास्तव में 40 स्वर्ण पदक जीतने का मौका नहीं हो। बिंद्रा ने यहां 2017 टाइम्स लिट फेस्ट के एक सत्र के दौरान कहा कि मैं भारत में इस समय ओलंपिक खेलों की मेजबानी के खिलाफ हूं। मुझे लगता है कि हमारा तंत्र इसके लिए तैयार नहीं है। 

उन्होंने कहा कि इससे शहर में बुनियादी ढांचे तैयार करने में कुछ तरह का फायदा मिल सकता है लेकिन यह तो ओलिंपिक की मेजबानी के बिना भी हो सकता है। बिंद्रा ने कहा कि हमें युवा खिलाडिय़ों पर निवेश करने की जरूरत है, हमें अपने एथलीटों पर निवेश करना चाहिए, यह हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए और जब तक हम ओलिंपिक खेलों में कम से कम 40 स्वर्ण पदक जीतने की बेहतरीन स्थिति में नहीं पहुंच पाते, मुझे निजी रूप से लगता है कि यही ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिये सही समय होगा।