गेंद से छेड़छाड़ के आरोपों को लेकर कप्तान स्मिथ ने दिया ये बयान

punjabkesari.in Monday, Jan 22, 2018 - 04:04 PM (IST)

सिडनीः ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ पिछले एकदिवसीय मैच के दौरान गेंद से छेड़छाड करने के आरोपों को खारिज किया है।          

रविवार को खेले गए इस मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी। बाद में एक वीडियो सामने आया जिसमें मैच के दौरान स्मिथ मुंह के किनारे से गेंद पर लार लगाकर उसे चमक देने की कोशिश कर रहे थे। स्मिथ ने इससे जुड़ा वीडियो रीप्ले देखने के बाद हंसते हुए कहा कि यह सफेद गेंद में चमक लाने की उनकी मानक तकनीक है जिसमें किसी बाहरी चीज की मदद नहीं ली गई है।          

स्मिथ ने कहा, ‘‘ वह मेरे मुंह का लार था। कुछ लोग उसे होंठ पर लगाने वाले बाम बता रहे हैं। अगर आप मेरे होठों को देखेंगे तो वह काफी सूखी हुई है। निश्चित तौर पर उस पर कुछ भी नहीं लगा था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैं अपने मुंह से ऐसे ही लार निकालता हूं और गेंद पर लगता हूं। इसमें और कुछ नहीं है।’’ इससे पहले एशेज टेस्ट श्रृंखला के दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन पर गेंद से छेड़छाड का आरोप लगा था।