WWE: ''Sex-tape scandal'' में फंसी स्टार की RAW में वापसी
punjabkesari.in Tuesday, Nov 21, 2017 - 01:08 PM (IST)

टैक्सस: Survivor Series के बाद RAW 3 घंटे के शो में फैंस को फिर से कुछ रोमांचक मुकाबले देखने को मिले, लेकिन विवादित सुपरस्टार और पूर्व विमेंस चैंपियन पेज की WWE में वापसी मुख्य हाइलाइट रही। काफी फैंस को उम्मीद थी की इस पूर्व चैंपियन को वह Survivor Series में देखेंगे लेकिन रेड ब्रांड में फैंस को हैरान कर देने वाला पल दिखा।
I don't know if you heard. But. I'm back. @WWE welcome to @WWE_MandyRose and @SonyaDevilleWWE
— PAIGE (@RealPaigeWWE) November 21, 2017
सोन्या और मैंडी के साथ एंट्री
रॉ में साशा, एलिसा, मिक्की और बेली का फेटल 4 मैच हुआ, लेकिन तभी अचानक से पेज का म्यूजिक बजा और उन्होंने एंट्री मारी। उनके साथ सोन्या डेविल
और मैंडी रोज़ भी आई। तीनों सुपरस्टार्स ने मिलकर साशा बैंक्स, मिकी और बेली पर अपना अपना फिनिशिंग मूव लगा दिया।
वेलनैस पॉलिसी के कारण बाहर रही
पेज चोट और वेलनैस पॉलिसी के कारण WWE से बाहर थी लेकिन अब उन्होंने धमाकेदार एंट्री कर सभी को चौंका दिया है। अब देखना होगा कि वापसी के बाद पेज की स्टोरीलाइन किस प्रकार से आगे बढ़ती है।