भारत अंडर-17 महिला टीम का सामना स्वीडन से

punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2019 - 08:05 PM (IST)

मुंबई, 12 दिसंबर (भाषा) भारत की अंडर-17 महिला फुटबाल टीम तीन देशों के अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में अपना पहला मैच शुक्रवार को यहां स्वीडन के खिलाफ खेलेगी।

यह भारत के स्वीडिश कोच थामस डेनरबाई का भी नयी भूमिका में पहला मैच होगा।


महिला अंडर-17 के स्तर पर भारत में पहली बार इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। यह अगले साल देश में होने वाली फीफा अंडर-17 विश्व कप की तैयारियों का हिस्सा है।

यह टूर्नामेंट ‘यूएफा असिस्ट’ एशियाई फुटबाल परिसंघ के सहयोग से आयोजित कर रहा है। ‘यूएफा असिस्ट’ यूरोपीय फुटबाल संचालन संस्था का अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency