सरफराज ने प्रवासी श्रमिकों को खाने के पैकेट बांटे

punjabkesari.in Friday, May 15, 2020 - 08:54 PM (IST)

मुंबई, 15 मई (भाषा) पिछले सत्र में घरेलू टूर्नामेंटों में शानदार प्रदर्शन करने वाले मुंबई के युवा बल्लेबाज सरफराज खान ने कोविड-19 महामारी के कारण देशभर में लागू लॉकडाउन (बंद) के कारण परेशानी का सामना कर रहे प्रवासी श्रमिकों को खाने के पैकेट बांटे।

सरफराज, उनके छोटे भाई मुशीर और पिता सह कोच नौशाद ने उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ स्थित अपने पैतृक गांव प्रवासी मजदूरों को खाने के पैकेट बांटे।
घरेलू टूर्नामेंटों में मुंबई का प्रतिनिधित्व करने वाले सरफराज लॉकडाउन के कारण अपने पैतृक गांव में फंस गये है।

सरफराज ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ हम जब बाजार जाते थे तो देखते थे कि बड़ी संख्या में लोग सड़क पर पैदल चलते जा रहे। हमने उनकी मदद करने का फैसला किया। प्रवासी श्रमिकों को मदद करने का विचार मेरे पिता को आया था।’’
नौशाद ने कहा, ‘‘ हमने अब तक खाने के लगभग 1000 पैकेट बांटे है। हर पैकेट में एक सेव, एक केला, केक, बिस्कुट और पानी की बोतल है।’’
सरफराज ने अंडर-19 स्तर पर भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है ।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency