टूर्नामेंट निदेशक ने 2021 टाटा ओपन की तारीख में बदलाव का संकेत दिया

punjabkesari.in Saturday, May 16, 2020 - 10:31 PM (IST)

मुंबई, 16 मई (भाषा) कोविड-19 महामारी के चलते एटीपी कैलेंडर में हुए बदलावों का असर 2021 टाटा ओपन महाराष्ट्र पर भी पड़ सकता है क्योंकि शनिवार को टूर्नामेंट निदेशक प्रशांत सुतार ने भी ऐसा संकेत दिया।

टाटा ओपन महाराष्ट्र दक्षिण एशिया का एकमात्र एटीपी टूर टूर्नामेंट है। इसके तीसरे चरण का आयोजन पुणे में महालुंगे बालेवाड़ी स्टेडियम में तीन से नौ फरवरी तक किया गया था।

सुतार ने भारतीय टेनिस खिलाड़ी अर्जुन काधे से इंस्टा लाइव सत्र में कहा, ‘‘2021 कैलेंडर के संबंध में काफी चर्चायें चल रही हैं। एटीपी और टूर्नामेंट निदेशकों के बीच काफी बातचीत हो रही हैं। ’’

सुतार को हालांकि टूर्नामेंट के चौथे चरण के आयोजन का भरोसा है लेकिन उन्हें लगता है कि टूर्नामेंट की तारीखों में बदलाव करना पड़ सकता है क्योंकि इसी दौरान लीवर कप, एटीपी कप और आस्ट्रेलियाई ओपन भी पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि उन्हें अगस्त में आने वाले एटीपी कैलेंडर के पहले मसौदे का इंतजार करना होगा तभी तारीख को लेकिर स्थिति स्पष्ट होगी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency