पूर्व खिलाड़ियों के अनुभव का उपयोग करें: द्रविड़ ने बोर्ड के वेबिनार में प्रदेश ईकाइयों से कहा

punjabkesari.in Wednesday, Aug 12, 2020 - 08:26 PM (IST)

मुंबई, 12 अगस्त (भाषा) राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख राहुल द्रविड़ ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड की मान्य ईकाइयों के सदस्यों से बोर्ड द्वारा आयोजित एक वेबिनार में बातचीत के दौरान सुझाव दिया कि वे पूर्व खिलाड़ियों के अनुभव का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें ।
विभिन्न प्रदेश ईकाइयों के सचिवों और क्रिकेट परिचालन प्रमुखों ने इस वेबिनार में भाग लिया । इसमें द्रविड़ के साथ बीसीसीआई एनसीए के शिक्षा प्रमुख सुजीत सोमासुंदर और ट्रेनर आशीष कौशिक भी शामिल थे ।

बातचीत मुख्य रूप से फिटनेस टाटा एकत्र करने और कोरोना महामारी के बीच फिटनेस ट्रेनिंग शुरू करने पर हुई ।
वेबिनार में भाग लेने वाली एक प्रदेश ईकाई के सचिव ने पीटीआई को बताया ,‘‘ राहुल ने कभी नहीं कहा कि यह अनिवार्य है लेकिन उन्होंने प्रदेशों को सुझाव दिया कि वे पूर्व खिलाड़ियों की सेवायें लें ।’’
अन्य मसलों के बारे में पूछे जाने पर तीनों ने कहा कि एनसीए दो चरण में ट्रेनिंग बहाल करने की सोच रहा है जिसमें आनलाइन और शारीरिक ट्रेनिंग शामिल हैं ।

उन्होंने कहा ,‘‘ मौजूदा समय में 25 से 30 खिलाड़ियों का एक साथ अभ्यास करना संभव नहीं है । इसलिये प्रदेश टीमों के ट्रेनर और फिजियो आनलाइन और चरणबद्ध तरीके से अभ्यास करायेंगे ।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency