सेना के अधिकारी ने लेह-मनाली की यात्रा साइकिल पर रिकॉर्ड समय में पूरी की

punjabkesari.in Tuesday, Oct 13, 2020 - 08:17 PM (IST)

मुंबई, 13 अक्टूबर (भाषा) लेह से मनाली का 472 किमी का सड़क मार्ग कार चालकों और ट्रक ड्राइवरों के लिए भी अपनी ऊंचाई और खराब मौसम के कारण चुनौतीपूर्ण माना जाता है लेकिन सेना के अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल भरत पन्नु ने दो दिन पहले यह दूरी साइकिल पर 35 घंटे और 25 मनिट में पूरी की।


इस मार्ग को दुनिया के सबसे ऊंचे सड़क मार्गों में से एक माना जाता है। भरत को अब उम्मीद है कि उन्हें रिकॉर्ड बुक में जगह मिलेगी।


भरत ने शनिवार सुबह लेह से यात्रा शुरू की और वह रविवार रात मनाली पहुंचे।

कर्नल भरत ने चंडीगढ़ से फोन पर पीटीआई को बताया, ‘‘तंगलांग ला (समुद्र तल से 5328 मीटर की ऊंचाई) के लिए 50 किमी की चढ़ाई जान निकालने वाली थी लेकिन इस दर्रे के ऊपर सूर्यास्त बेहद खूबसूरत दिखा। रात को तापमान शून्य से 12 डिग्री नीचे गिर गया था।’’

इस सफर के दौरान विश्व रिकॉर्ड बनाना भरत का लक्ष्य था और गिनीज बुक के अधिकारियों के अनुसार उन्हें 40 घंटे के भीतर यह दूरी तय करनी थी।


भरत अब रिकॉर्ड बुक में जगह बनाने के लिए अपने सफर के आंकड़े जमा कराएंगे।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency