आक्रामक फुटबॉल पसंद है, लेकिन संतुलन बनाना होगा : लोबेरा

punjabkesari.in Tuesday, Nov 17, 2020 - 06:43 PM (IST)

मुंबई, 17 नवंबर (भाषा) मुंबई सिटी एफसी के मुख्य कोच सर्गियो लोबेरा आक्रामक फुटबॉल की वकालत करते हैं लेकिन वह चाहते हैं कि आगामी इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में उनकी टीम आक्रामक और रक्षात्मक होने में संतुलन बनाये।

लोबेरा ने शुक्रवार से शुरू होने वाली आईएसएल से पहले वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘बतौर कोच मैं फुटबॉल और समर्थकों दोनों का ख्याल रखना चाहता हूं। उन्हें 90 मिनट के मैच के दौरान आनंद लेना चाहिए। इसलिये आक्रामक फुटबॉल खेलना बहुत ही महत्वपूर्ण है। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित रूप से हमें संतुलन की जरूरत है। फुटबॉल में केवल आक्रमण करना ही संभव नहीं है। आपको आक्रमण और रक्षात्मक होने में संतुलन बनाना होगा। मुंबई सिटी के लिये हमारे खेलने की शैली बहुत महत्वपूर्ण है। यह सिर्फ जीत हासिल की बात नहीं है बल्कि खूबसूरत फुटबॉल खेलकर जीत हासिल करना अहम है। ’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency