आईएसएल से पहले दुबई में अभ्यास करेगी मुंबई सिटी एफसी की टीम

punjabkesari.in Sunday, Jul 24, 2022 - 04:01 PM (IST)

मुंबई, 24 जुलाई (भाषा) इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम मुंबई सिटी एफसी आगामी सत्र से पहले दुबई में अभ्यास शिविर में भाग लेगी।


यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार मुंबई सिटी 25 जुलाई से 12 अगस्त तक दुबई के जावेल अली नामक स्थान पर 19 दिवसीय अभ्यास शिविर में हिस्सा लेगी।


इस फुटबॉल क्लब ने 2021-22 के सत्र में एएफसी चैंपियंस लीग का मैच जीतकर भारतीय फुटबॉल के इतिहास में नया अध्याय जोड़ा था। वह ऐसा करने वाला पहला भारतीय क्लब बना था।


मुंबई सिटी एफसी प्रतिष्ठित डूरंड कप में भी हिस्सा लेगा जो 16 अगस्त से शुरू हो रहा है।

डूरंड कप में उसे ग्रुप बी में रखा गया है जहां उसका सामना एटीके मोहन बागान, ईस्ट बंगाल, भारतीय नौसेना और राजस्थान यूनाइटेड से होगा। मुंबई सिटी एशिया के सबसे पुराने फुटबॉल टूर्नामेंट में पहली बार भाग लेगा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News