पंजाब किंग्स के कोच बेलिस को कुरेन, शाहरुख और लिविंगस्टोन से काफी उम्मीदें
punjabkesari.in Saturday, Apr 01, 2023 - 09:39 AM (IST)

मुंबई, 31 मार्च (भाषा) पंजाब किंग्स के मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस को भरोसा है कि सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन और भारतीय खिलाड़ी शाहरुख खान इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सत्र में उनकी टीम के लिए दमदार प्रदर्शन करेंगे।
बेलिस ने शुक्रवार को मोहाली में कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि मुझ से करार से पहले ही फ्रेंचाइजी ने पिछले सत्र के प्रदर्शन को देखकर यह समझ लिया था कि उन्होंने आखिरी ओवरों के लिए दमदार बल्लेबाज की जरूरत है। उन्हें ऐसा बल्लेबाज चाहिए था जो आखिरी के ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सके और गेंदबाजी में भी सक्षम हो।
उन्होंने कहा, ‘‘ हमारी योजना एक अंतरराष्ट्रीय हरफनमौला को टीम में शामिल करने की थी और हम उम्मीद कर रहे हैं कि कुरेन हमारे लिए वह खिलाड़ी होंगे। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और पिछले (टी20) विश्व कप में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। हम काफी खुश हैं कि वह हमारी टीम में है।’’
बेलिस ने कहा, ‘‘शाहरुख अच्छी फॉर्म में दिख रहे हैं, वह गेंद को अच्छी तरह से हिट कर रहे हैं। लिविंगस्टोन उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जो इस समय हमारे साथ नहीं हैं, लेकिन हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह जल्द ही हमारे साथ होंगे।’’
बेलिस के कोच रहते इंग्लैंड की टीम 2019 में एकदिवसीय विश्व चैम्पियन बनीं थी। उन्होंने उम्मीद जताई कि कागिसो रबाडा, लिविंगस्टोन और जॉनी बेयरस्टो जैसे विदेशी खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में टीम में युवा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम होंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे तीन अहम खिलाड़ी इस समय टीम के साथ नहीं है। ये अच्छे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं। लेकिन यह अन्य खिलाड़ियों के लिए खुद को साबित करने का अच्छा मौका है।’’
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
बेलिस ने शुक्रवार को मोहाली में कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि मुझ से करार से पहले ही फ्रेंचाइजी ने पिछले सत्र के प्रदर्शन को देखकर यह समझ लिया था कि उन्होंने आखिरी ओवरों के लिए दमदार बल्लेबाज की जरूरत है। उन्हें ऐसा बल्लेबाज चाहिए था जो आखिरी के ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सके और गेंदबाजी में भी सक्षम हो।
उन्होंने कहा, ‘‘ हमारी योजना एक अंतरराष्ट्रीय हरफनमौला को टीम में शामिल करने की थी और हम उम्मीद कर रहे हैं कि कुरेन हमारे लिए वह खिलाड़ी होंगे। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और पिछले (टी20) विश्व कप में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। हम काफी खुश हैं कि वह हमारी टीम में है।’’
बेलिस ने कहा, ‘‘शाहरुख अच्छी फॉर्म में दिख रहे हैं, वह गेंद को अच्छी तरह से हिट कर रहे हैं। लिविंगस्टोन उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जो इस समय हमारे साथ नहीं हैं, लेकिन हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह जल्द ही हमारे साथ होंगे।’’
बेलिस के कोच रहते इंग्लैंड की टीम 2019 में एकदिवसीय विश्व चैम्पियन बनीं थी। उन्होंने उम्मीद जताई कि कागिसो रबाडा, लिविंगस्टोन और जॉनी बेयरस्टो जैसे विदेशी खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में टीम में युवा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम होंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे तीन अहम खिलाड़ी इस समय टीम के साथ नहीं है। ये अच्छे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं। लेकिन यह अन्य खिलाड़ियों के लिए खुद को साबित करने का अच्छा मौका है।’’
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Noida News: नोएडा के गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदा छात्र, मौत...जांच में जुटी पुलिस

Recommended News

Gorakhpur News: पति की हत्यारिन निकली पत्नी, प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा था मौत के घाट

Hardoi News: पूर्व प्रधान को ईंटों से पीट-पीटकर बेरहमी से उतारा मौत के घाट, जमीन पर पड़ा मिला खून से लथपथ शव

Masik Durgashtami: मासिक दुर्गा अष्टमी पर महासिद्ध योग, मनचाहा फल पाने का जानें तरीका

Dhumavati Jayanti: धूमावती जयंती आज, महाविद्या की पूजा से दूर होते हैं रोग और दरिद्रता