फिडे रेटिंग शतरंज टूर्नामेंट: 12 साल के इशान ने अंतरराष्ट्रीय मास्टर विक्रमादित्य को बराबरी पर रोका

punjabkesari.in Monday, Apr 10, 2023 - 09:52 AM (IST)

मुंबई, नौ अप्रैल (भाषा) इशान तेंदोलकर ने रविवार को यहां अखिल भारतीय फिडे रेटिंग शतरंज टूर्नामेंट के तीसरे दौर में हैरान करते हुए अंतरराष्ट्रीय मास्टर विक्रमादित्य कुलकर्णी को बराबरी पर रोक दिया।


इशान ने शीर्ष बोर्ड पर काले मोहरों के साथ खेलते हुए 96 चाल के बाद विक्रमादित्य के साथ अंक बांटे।


अन्य मुकाबलों में दूसरे वरीय सौरभ खेरदेकर (ईएलओ रेटिंग 2090), तीसरे वरीय राघव (ईएलओ 2066), चौथे वरीय अर्णव खेरदेकर (ईएलओ 1722), छठे वरीय गुरु प्रकाश (ईएलओ 1691) और सातवें वरीय योहान बोरिचा (1639) ने जीत दर्ज की।


तीसरे दौर में बाद 12 खिलाड़ी संभावित तीन में से तीन अंक जुटाकर संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे हैं। नौ खिलाड़ियों के इनके बाद 2.5 अंक हैं।


इस तीन लाख रुपये इनामी टूर्नामेंट में छह दौर का खेल और बाकी है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News