20 रुपए का ''अमृत पानी'', कैंसर से शुगर के इलाज का दावा, अंधविश्वास के चक्कर में सैकड़ों ने गंवाई जान
punjabkesari.in Tuesday, Jul 09, 2024 - 09:32 AM (IST)

नेशनल डेस्क: यूपी के हाथरस में एक सिपाही से बाबा बने सूरजपाल उर्फ भोले बाबा के अंधविश्वास में पड़कर सैकड़ों लोगों ने अपनी जान गंवा दी। बावजूद इसके, लोग अब भी ऐसे बाबाओं के फर्जी 'चमत्कार' में फंसते जा रहे हैं।
कानपुर देहात में बाबा का ढोंग
इसी तरह कानपुर देहात के देवराहट थाना क्षेत्र के चैन का पुरवा गांव में एक और बाबा, हरि ओम महाराज, इलाज के नाम पर लोगों की आस्था से खिलवाड़ कर रहा है। बाबा हरि ओम 20-20 रुपये में फूंक मारकर बोतल का पानी बेच रहा है, जिसे वह भूत भगाने और बीमारियों के इलाज के लिए अमृत बताता है। बाबा का दावा है कि अमेरिका समेत विदेशों के भूत भी उसके दरबार से भाग जाते हैं।
बाबा के दरबार के वायरल वीडियो
बाबा हरि ओम के पाखंड के धंधे के कई वीडियो सामने आए हैं। एक वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला बाबा के मंच के सामने अपने बाल हिला-हिलाकर भूत होने का दावा कर रही है। एक व्यक्ति उसे बालों से पकड़कर बाबा के सामने ले जा रहा है, और वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो रही है।
कैंसर से शुगर तक का इलाज
बाबा हरि ओम का दावा है कि उसके फूंके हुए पानी से कैंसर से लेकर शुगर तक की बीमारियां ठीक हो जाती हैं। वह नल के पानी को फूंक मारकर और मंत्रों का ढोंग रचकर उसे अमृत बताकर बेचता है।
20 रुपये में अमृत पानी
बाबा हरि ओम भोली-भाली जनता से इस अमृत नाम के पानी के लिए 20 रुपये वसूलता है। बाबा के आश्रम पर भूत-प्रेत की परेशानी से जूझ रहे महिला और पुरुष भी पहुंचते हैं। बाबा के चेले चारों तरफ अपना जाल फैला रहे हैं।
मीडिया से बचाव
जब मीडिया ने बाबा हरि ओम से बात करने की कोशिश की, तो उसने भगवान की इजाजत न होने का बहाना बनाकर कुछ भी बोलने से मना कर दिया। बाबा के सत्संग में आने वाले भक्त भी ज्यादा कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं, लेकिन इतना जरूर है कि बाबा के दरबार में गांव वालों की भीड़ लगी रहती है। बाबा के मंच के आसपास हर समय उसके चेलों की मौजूदगी रहती है।