केंद्र ने 6 दिन में 5वीं बार बढ़ाए ईंधन के दाम, कांग्रेस बोली- लोगों को लूटने का काम कर रही मोदी सरकार

punjabkesari.in Sunday, Mar 27, 2022 - 03:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस ने पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ाए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए रविवार को कहा कि सरकार ने पिछले छह दिन में पांचवी बार ईंधन के दाम बढ़ाए हैं और वह लगातार लोगों को लूटने का काम कर रही है।

कांग्रेस प्रवक्ता संजय निरुपम और पवन खेड़ा ने रविवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मोदी सरकार ने 157 दिन तक तेल के दाम इसलिए नहीं बढ़ाए क्योंकि विधानसभा चुनाव चल रहे थे और तब इसका नकारात्मक परिणाम मिल सकता था लेकिन अब वह लगातार तेल के दाम बढ़ा रही है।

उन्होंने कहा कि तेल पर कर से सरकार ने 26 लाख करोड़ रुपये कमाए हैं और उसे देश की जनता को इस कमाई का हिसाब देना चाहिए। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि आज पेट्रोल के दाम 50 पैसे बढ़ाए गए हैं और मोदी भक्त इस बात से खुश है कि ईंधन के दाम 80 पैसे की बजाय 50 पैसे बढ़ाए गए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस वृद्धि का लगातार विरोध करती रहेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News