Asia Cup 2025: चोट ने बढ़ाई टेंशन! एशिया कप में नहीं दिखेगा ऋषभ पंत का जलवा, जानें कब मैदान में वापिस उतरेंगे बल्लेबाज

punjabkesari.in Monday, Jul 28, 2025 - 12:46 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने देर रात सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी। पंत की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज एन जगदीशन को टीम में शामिल किया गया है। साथ ही बोर्ड ने 5वें टेस्ट के लिए टीम का नया स्क्वॉड भी जारी कर दिया है।

चौथे टेस्ट में लगी थी चोट

ऋषभ पंत को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए चौथे टेस्ट के पहले दिन पैर में गंभीर चोट लगी थी। चोट लगने के बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया था। हालांकि इसके बावजूद उन्होंने दूसरे दिन लंगड़ाते हुए मैदान पर उतरकर शानदार अर्धशतक जड़ा। उनकी यह जुझारू पारी सबको प्रभावित कर गई थी। लेकिन अब उनकी चोट की स्थिति को देखते हुए उन्हें आराम देने का फैसला किया गया है।

छह हफ्तों के लिए बाहर

चोट के कारण पंत को अब करीब 6 हफ्तों तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ेगा। मेडिकल टीम की सलाह के अनुसार उन्हें पूरी तरह से फिट होने तक कोई मुकाबला नहीं खेलने दिया जाएगा। पंत की यह चोट ऐसे समय आई है जब भारतीय टीम को आने वाले महीनों में कई बड़े टूर्नामेंट और सीरीज खेलने हैं।

एशिया कप में नहीं दिख सकते पंत

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होनी है और इस बार यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। पंत की चोट की रिकवरी टाइमलाइन एशिया कप से टकरा रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि टीम मैनेजमेंट उन्हें जल्दबाज़ी में मैदान में नहीं उतारना चाहेगा। इस वजह से वह एशिया कप के 3 से 7 मैच तक मिस कर सकते हैं, जो भारत के ग्रुप स्टेज प्रदर्शन पर निर्भर करेगा।

वेस्टइंडीज के खिलाफ हो सकती है वापसी

अगर सब कुछ सही रहा और पंत तय समय पर फिट हो गए, तो वह भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज से वापसी कर सकते हैं। यह सीरीज अक्टूबर में शुरू होगी और पहला मैच 2 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा। हालांकि उनकी वापसी का अंतिम फैसला मेडिकल रिपोर्ट और फिटनेस टेस्ट के बाद लिया जाएगा।

इंग्लैंड सीरीज में शानदार प्रदर्शन

पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ अब तक खेले गए 4 टेस्ट मैचों की 7 पारियों में 68.42 की औसत से कुल 479 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 3 अर्धशतक जड़े हैं। वह अभी तक इस सीरीज में भारत की ओर से तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News