PM मोदी ने भारतीय टीम को महिला U19 T20 विश्व कप जीतने पर दी बधाई

punjabkesari.in Sunday, Jan 29, 2023 - 09:27 PM (IST)

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप के शुरुआती आयोजन में चैम्पियन बनी भारतीय टीम को रविवार को बधाई दी। प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ भारतीय टीम को विशेष जीत के लिए बधाई। उन्होंने बेहतरीन क्रिकेट खेली है और उनकी सफलता कई उभरते हुए क्रिकेटरों को प्रेरित करेगी। टीम को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।'' 

शेफाली वर्मा की अगुवाई में भारत ने दक्षिण अफ्रीका में खेले गये फाइनल में इंग्लैंड का सात विकेट से शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही महिला टीम ने किसी भी स्तर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के वैश्विक खिताब के सूखे को खत्म किया। सीनियर टीम  सभी प्रारूपों में तीन मौकों पर विश्व कप के फाइनल में पहुंची है लेकिन हर बार खिताब से दूर रह गयी थी। 

मैच की बात करें तो भारतीय गेंदबाजों के आगे इंग्लैंड 17.1 ओवर में मात्र 68 रनों पर ढेर हो गयी। इसके जवाब में भारत ने सिफर् 14 ओवर में लक्ष्य हासिल करके विश्व विजेता होने का गौरव हासिल किया।  अपना 19वां जन्मदिन मनाने वाली शेफाली ने मैच के फाइनल में पहुंचने पर कहा था कि उनके लिये जन्मदिन का उपहार विश्वकप के खिताब से ज्यादा और कुछ नहीं हो सकता। टीम की साथियों ने उनकी इस मुराद को पूरा किया और समूचे भारत का ध्यान महिला क्रिकेट के सुनहरे भविष्य की ओर खींचने में सफलता हासिल की।        

तीतास साधु (छह रन पर दो विकेट),अर्चना देवी (17 रन पर दो विकेट) और पार्शवी चोपड़ा (13 रन पर दो विकेट) की तिकड़ी के आगे अंग्रेज लड़कियां पानी भरती नजर आयीं। वहीं मन्नत कश्यप, शेफाली वर्मा और सोनम यादव ने एक-एक विकेट लेकर इंग्लैंड का पुलिंदा निर्धारित ओवर से 17 गेंद पहले ही बांधने में अहम भूमिका अदा की। मात्र 69 रन के विजयी लक्ष्य के साथ मैदान पर उतरी शेफाली (15) ने एक चौके और छक्के के साथ चिरपरिचित अंदाज में पारी की शुरूआत की, हालांकि वह हैना बेकर की गेंद पर एलेक्सा स्टोनहाउस को कैच दे बैठीं। दूसरे छोर पर श्वेता सेहरावत भी पांच रन बनाकर ही आउट हो गयीं। भारत के दो विकेट सिफर् 20 रन गिरने के बाद सौम्या तिवारी (24 नाबाद) और गोंगड़ी तृषा (24) ने भारत को छह ओवर शेष रहते जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया। सौम्या 37 गेंदों पर तीन चौकों के साथ 24 रन बनाकर नाबाद रहीं, जबकि गोंगड़ी ने 29 गेंदों पर तीन चौकों के साथ 24 रन की पारी खेली। दोनों के बीच 46 रन की साझेदारी हुई और गोंगड़ी के आउट होने के बाद सौम्य ने विजयी रन बनाकर भारत को यह ऐतिहासिक जीत दिलाई।        

इससे पूर्व, कप्तान शेफाली ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया जिसे सही ठहराते हुये साधु ने अपने पहले ही ओवर में इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाज हीप को शून्य पर चलता कर दिया। बाद में निमाह हालैंड ने रन गति को तेज करने का प्रयास किया मगर सफल नहीं हुईं। नियमित अंतराल पर विकेट गिरने के कारण पहले दस ओवर में ही इंग्लैंड की आधी टीम 39 रन जोड़ कर पवेलियन लौट चुकी थी। भारतीय गेंदबाजों का कहर इस कदर बरपा कि इंग्लैंड के छह खिलाड़ी दहाई के अंक भी नहीं जुटा सके। रयान मैकडोनाल्ड-गे (19), एलेक्सा स्टोनहाउस (11), सोफिया स्मेल(11) और निआह हॉलैंड (10) ही कुछ समय तक क्रीज पर टिक सकीं, जिसके दम पर इंग्लैंड ने 17.1 ओवर में 68 रन बनाये।       


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Recommended News

Related News