कश्मीर की नन्ही खिलाड़ी ने किया यूटी का नाम रोशन, आनलाइन प्रतियोगिता में जीता सोना

punjabkesari.in Friday, Aug 07, 2020 - 04:51 PM (IST)

श्रीनगर: केन्द्रिय खेल मंत्रालय की तरफ से आयोजित आॅनलाइन किक बाक्सिंग प्रतियोगिता में कश्मीर के मार्शलआर्ट खिलाड़ी ने गोल्ड जीतकर जम्मू कश्मीर का नाम रोशन किया। पांचवी कक्षा की छात्र रूतबा शबीर तीन वर्ष से वुशु में कड़ी पे्रकिटस कर  रही थी। उसने बताया कि मेरे अंकल और मेरी बहन ने मुझे इस तरफ प्रेरित किया। मैने जब प्रशिक्षण शुरू किया तो मेरी रूचि बढ़ गई और मैने कड़ी मेहनत की। रूतबा जम्मू और लुधियाना में भी नेशनल प्रतियोगिताओं में भाग ले चुकी है। उसने कहा कि कोविड 19 के कारण इस बार प्रतियोगिता आनलाइन की गई और मेरा प्रदर्शन अच्छा रहा और मुझे गोल्ड मिला। उसने कहा कि वो दिन में तीन बार प्रेक्टिस करती है।

रूतबा एश्यिन गेम्स में भाग लेना चाहती है। उसने कहा कि कश्मीर की लड़कियों को वो कहना चाहती है कि मेहनत करो और फिर देखो। तुम जीतोगी।  कोच आसिफ के अनुसार रूतबा काफी मेहनत करती है।उन्होंने कहा कि देशभर से खिलाड़ियों ने भाग लिया और रूतबा ने तो कमाल ही कर दिया। उन्होंने बताया कि उन्हें कुछ दिन पहले ही प्रतियोगिता की जानकारी मिली थी और उन्होंने बेहद कम दिनों में तैयारी की। 
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News